BEL, MTAR पर कमाई पक्की? IOC में 1 साल में बनेगा कितना पैसा?
किन शेयरों पर कमाई का मौका? Astha Jain को कौन-से Defence पसंद हैं? बजट से पहले किन शेयरों पर रखें नजर? IPCA Lab शेयर पर किस टारगेट के लिए करें एंट्री? Copper शेयरों में अभी एंट्री कर लें क्या? Copper पर क्यों रखें नजर? Inox Wind, JSW Infra, SpiceJet share में कितनी गिरावट बाकी? जानने के लिए देखिए ये वीडियो…
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज एक और कमजोर सेशन रहा, क्योंकि शुक्रवार, 9 जनवरी को लगातार पांचवें दिन प्रमुख इंडेक्स नीचे रहे. बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और ग्लोबल ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना रहा, जिसका असर बाजारों पर लगातार पड़ रहा है.
इस हफ्ते निफ्टी 50 में 2.45% की गिरावट आई, जो तीन महीने से ज्यादा समय में इसकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है, जबकि सेंसेक्स में 2.55% की गिरावट आई, जो सितंबर के आखिर से अब तक की पांच दिनों में सबसे बड़ी गिरावट है.