ITC Hotels Demerger| आ गई ITC Hotels के डिमर्जर की तारीख, जानें क्या है पूरी डिटेल?
ITC अपने होटल कारोबार को डिमर्ज कर रहा है। इसके लिए लिस्टिंग तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 है. डीमर्जर रेशियो 1:10 तय किया गया है. इसका मतलब यह है कि आईटीसी के 10 शेयर पर आपको आईटीसी होटल के एक शेयर मिलेंगे. ऐसे में अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको ITC Hotels के कम से कम 10 शेयर 3 जनवरी तक खरीदने होंगे. आईटीसी ने होटल बिजनेस को अलग करने का ऐलान अगस्त, 2023 में किया था. डीमर्जरके तहत आईटीसी की आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) में 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी.इस समय कंपनी का फाइनेंशियल मजबूत है. डिमर्जर के बाद ITC के शेयरधारकों को क्या मिलेगा? जानने के लिए देखें ये वीडियो