Stocks Above 200 DMA | लंबी अवधि के निवेश या वैल्यू बाइंग के लिए 200 DMA कितना अहम इंडिकेटर?

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से फोड़े गए नए टैरिफ बम से बाजार में अनिश्चितता बढ़ती दिख रही है. हालांकि 24051 के 200 DMA से निफ्टी करीब 350 अंक ऊपर है. यानी कि तकनीकी रूप से निफ्टी काफी मजबूत नजर आ रहा है जब तक 200 DMA का स्तर नहीं टूट जाता. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहे शेयरों में सेफटी ज्यादा है जहां खरीदारी की जा सकती है. तो क्या तकनीकी आधार पर मजबूत शेयरों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए? 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहे कौनसे शेयरों में करें खरीदारी और किनसे रहें दूर? क्योंकि बाजार की वर्तमान अनिश्चितताओं को देखते हुए, निवेशकों को उन स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो अपने 200-DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे स्टॉक्स में लॉन्गटर्म मजबूती की संभावना अधिक होती है और वे बाजार की अस्थिरता के दौरान भी स्थिर रह सकते हैं. चलिए Hot Stocks के इस खास वीडियो में Lakshmishree Investment & Securities के HoR, Anshul Jain से हर सवाल का जवाब लेते हैं…