Ray Dalio की बड़ी चेतावनी, AI का होगा खेल खत्म?
रे डेलियो ने वर्तमान एआई बूम को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है. उनके अनुसार एआई से जुड़े स्टॉक्स, बिग टेक वैल्यूएशन और चिप मेकर्स जैसे एनविडिया में आई तेज बढ़त अब एक संभावित एआई बबल का साफ संकेत दे रही है. पिछले कुछ वर्षों में एआई को लेकर उत्साह असामान्य रूप से बढ़ा है, और डेलियो का मानना है कि यह जोश अब वास्तविक आर्थिक आधारों से बहुत आगे निकल चुका है.
रे डेलियो कहते हैं कि एआई तकनीक निश्चय ही भविष्य बदलने की क्षमता रखती है, लेकिन फिलहाल बाजार में दिख रही तेजी अधिकतर हाइप, उम्मीदों और सट्टात्मक निवेश प्रवाह पर आधारित है. जब वैल्यूएशन वास्तविक अर्निंग और टिकाऊ मांग की तुलना में बहुत ऊपर पहुंच जाए, तो ऐसे दौर में बबल फूटने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
यही कारण है कि डेलियो निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं. इस वीडियो में एआई बबल के प्रमुख संकेत, मार्केट के महत्वपूर्ण आंकड़े, एनविडिया की रिकॉर्ड रैली और डेलियो की निवेश रणनीति को विस्तार से समझाया गया है.