कंपनीनामा: Airtel बनी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, IEX 28% टूटा, Eternal की रफ्तार, अनिल अंबानी केस में नया मोड़
आज के शेयर बाजार में कई बड़ी खबरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा. सबसे पहले बात Bharti Airtel की, जिसने बाजार पूंजीकरण के लिहाज़ से ICICI Bank को पछाड़कर भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने का गौरव हासिल किया. कंपनी के शेयर में बढ़त की वजह इसके बेहतर तिमाही नतीजे और 5G नेटवर्क के विस्तार को माना जा रहा है. वहीं, IEX (Indian Energy Exchange) के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयर एक दिन में ही करीब 28% तक टूट गए. इसकी बड़ी वजह केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए मसौदे हैं, जो बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की बात करते हैं. इससे IEX के भविष्य को लेकर निवेशकों में चिंता देखी गई. उधर, Eternal ने शानदार नतीजों के बाद ज़बरदस्त तेजी दिखाई और कंपनी की मार्केट कैप में तगड़ा इजाफा हुआ. Tilaknagar Industries भी लगातार खरीदी के चलते चर्चा में रही. इसके अलावा, अनिल अंबानी की कंपनियों- Reliance Infra और Reliance Power से जुड़ी ED की जांच खत्म हो गई है. हालांकि कुछ दस्तावेज़ बरामद होने की बात सामने आई है, जिससे केस में आगे नया मोड़ आ सकता है. विस्तार में जानकारी के लिए वीडियो देखें.