मालामाल करेंगी ये पांच सरकारी कंपनियां, डिविडेंड देने में नहीं कोई मुकाबला, बिजनेस में है मोनोपॉली
भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल गिरावट का दौर जारी है. इस दौर में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप किसी तरह की कोई कंपनी गिरावट से अछूती नहीं है. सेंसेक्स और निफ्टी जैसे बेंचमार्क इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. इस स्थिति में अगर आप निवेश के लिए ऐसे शेयर तलाश रहे हैं, जो अच्छे वैल्युएशन पर तो मिलें ही, साथ ही बाजार की गिरावट से प्रभावित हुए बिना समय-समय पर डिविडेंड भी देते रहें, तो यहां यह वीडियो देखें. इस वीडियो में ऐसी 5 सरकारी कंपनियों के शेयरों का एनालिसिस किया गया है, जिनका शेयर प्राइस तो बाजार के साथ ही घट गया है. लेकिन, इसके बाद भी ये अपने निवेशकों को अच्छी कमाई करा रही हैं. जाहिर है कमाई का यह जरिया डिविडेंड है. Money9 के इस वीडियो में जानते हैं इन 5 सरकारी कंपनियों के बारे में जो Dividend के जरिये निवेशकों को मालामाल कर रही हैं.