Emkay Research: AGR dues पर सरकार की राहत का ये है सच, शेयरों पर बड़ी भविष्यवाणी!
Emkay Research ने 1 जनवरी 2026 को Vi के शेयर पर अपनी Sell रेटिंग दोहराई है और 6 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह कंपनी के पिछले बंद भाव के मुकाबले 44 फीसदी से ज्यादा की संभावित गिरावट की ओर इशारा करता है. ब्रोकरेज का साफ कहना है कि AGR dues को लेकर सरकार की ओर से पहले दिए गए राहत पैकेज के बावजूद कंपनी की वित्तीय स्थिति अब भी दबाव में बनी हुई है.
मैनेजमेंट ने FY26 के लिए 75 से 80 बिलियन रुपये के कैपेक्स खर्च का गाइडेंस दिया है, लेकिन इसके बावजूद लीवरेज ऊंचा बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि AGR dues को अलग भी कर दिया जाए, तब भी कंपनी पर कर्ज का बोझ काफी ज्यादा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Vi की लंबी अवधि की स्थिरता के लिए सिर्फ सरकारी राहत पैकेज काफी नहीं होंगे. स्पेक्ट्रम डेब्ट को कम करने के लिए सरकार को एक ठोस योजना पर विचार करना होगा.