बाजार खुलते ही टूट गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, 1094 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की खबर ने बिगाड़ा खेल!

जैसे ही बाजार खुला वैसे ही टाटा समूह के इस शेयर में भारी बिकवाली देखी गई. बिकवाली का आलम ये था कि शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. जिसके पीछे एक ब्लॉक डील की एक खबर बताई जा रही है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

टाटा टेक्नोलॉजी में गिरावट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Technologies Share Price Crashed: 29 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी देखी गई. इस दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर अभी अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यह गिरावट कंपनी के 1,094 करोड़ रुपये के शेयरों के ब्लॉक डील के खबर के बाद देखी गई. आइए इस डील के बारे में जानते हैं.

ब्लॉक डील से शेयर गिरा

करीब 1.6 करोड़ शेयर, जो कंपनी की लगभग 3.95 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है, ब्लॉक डील विंडो के जरिए बेचे गए. यह डील 683 प्रति शेयर की कीमत पर हुआ. जो पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव 705.60 रुपये से लगभग 3 फीसदी डिस्काउंट पर था.

हालांकि, अभी तक खरीदार और विक्रेता की पहचान साफ नहीं हो पाई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, CNBC-TV18 ने बताया है कि इस डील में बेचने वाला पक्ष संभवतः प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Rise Climate हो सकती है. इस बिक्री के बाद विक्रेता पर 60 दिनों का लॉक-इन पीरियड रहेगा. इस डील में बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज अकेला बैंकर रहा.

सुबह 10:14 बजे तक, एनएसई पर Tata Technologies का शेयर 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 666 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. बीते एक महीने मे शेयर 1.58 फीसदी और पिछले एक साल में शेयर 38 फीसदी गिर चुका है.

इसे भी पढ़ें- 5,000 फीसदी बढ़ा इस कंपनी का नेट प्रॉफिट, स्टॉक में लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट, रखें रडार पर!

हाल ही के वित्तीय नतीजे (Q4FY25)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.