इस महिला ने छोटे गैरेज से की शुरुआत बन गई Biocon की मालकिन, ₹32346 करोड़ है नेटवर्थ

किरण मजूमदार-शॉ भारत की एक सफल महिला उद्यमी हैं, जिन्होंने बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. एक छोटे से गैरेज से शुरू करके उन्होंने बायोकॉन कंपनी को वैश्विक स्तर की बड़ी कंपनी बना दिया. उनकी कहानी बताती है कि मेहनत, हिम्मत और सपनों का पीछा करने से कोई भी मुश्किलें पार की जा सकती हैं.

किरण का जन्म 23 मार्च 1953 को बेंगलुरु में हुआ था. उनके पिता ब्रूमास्टर थे, जिनसे उन्हें फर्मेंटेशन साइंस का शौक लगा. पहले वे डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन मेडिकल सीट न मिलने पर उन्होंने जूलॉजी की डिग्री ली और फिर ऑस्ट्रेलिया से ब्रूइंग में मास्टर्स किया. भारत लौटकर ब्रूइंग इंडस्ट्री में नौकरी ढूंढी, लेकिन उस समय पुरुषों का दबदबा था और उन्हें लिंग के कारण मौके नहीं मिले. इस निराशा से उन्होंने खुद का रास्ता चुना बायोटेक्नोलॉजी में कदम रखा.
1 / 5
1978 में किरण ने सिर्फ 10,000 रुपये और एक छोटे गैरेज से बायोकॉन इंडिया शुरू की. शुरुआत में एंजाइम बनाने वाली कंपनी थी, लेकिन पैसा जुटाना मुश्किल था. फिर भी हिम्मत नहीं हारीं. धीरे-धीरे कंपनी बढ़ी, पहले एंजाइम निर्यात किया, फिर बायोफार्मास्यूटिकल्स में गई. आज बायोकॉन कैंसर, डायबिटीज और इम्यूनोथेरेपी की सस्ती दवाएं बनाती है. यह दिखाता है कि छोटी शुरुआत से बड़े सपने पूरे हो सकते हैं, बस लगन चाहिए.
2 / 5
किरण ने कई मुश्किलें पार कीं फंडिंग की कमी. लेकिन उन्होंने बायोसिमिलर्स (सस्ती जैविक दवाएं) पर फोकस किया, जिससे लाखों गरीब मरीजों को फायदा हुआ. हाल में बायोकॉन ने बड़े अधिग्रहण किए और कर्ज कम करने की रणनीति अपनाई.
3 / 5
किरण सिर्फ बिजनेस नहीं करतीं, समाज के लिए भी काम करती हैं. वे सस्ती दवाओं पर टैक्स छूट की वकालत करती हैं. वे क्रिएटिव इकोनॉमी (ऑरेंज इकोनॉमी) को बढ़ावा देती हैं, ताकि भारत की कहानियां दुनिया में फैलें. भारत को बायोटेक सेक्टर में मजबूत बनाने में भी उन्होंने खास योगदान दिया है.
4 / 5
किरण को पद्म श्री, पद्म भूषण जैसे कई अवॉर्ड मिले हैं. 2025 में वे फॉर्च्यून इंडिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं और फोर्ब्स की पावरफुल महिलाओं में जगह बनाई. वे भारत की सेल्फ-मेड महिला अरबपति हैं. उनकी कहानी युवाओं, खासकर लड़कियों को प्रेरित करती है कि सपने बड़े हों, मेहनत ईमानदार हो तो कुछ भी असंभव नहीं. Forbes के अनुसार, इनका नेटवर्थ ₹32346 करोड़ है.
5 / 5