करोड़ों की नौकरी छोड़ 50 साल की उम्र में इस महिला ने बनाया Nykaa, बन गईं बिजनेस टाइकून, नेटवर्थ ₹40275 करोड़ पार

फाल्गुनी नायर की कहानी साबित करती है कि जुनून और हिम्मत से कोई भी सपना सच हो सकता है, चाहे उम्र कितनी भी हो. एक सफल निवेश बैंकर से लेकर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला उद्यमी बनने तक का उनका सफर लाखों लोगों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करता है. 50 की उम्र में नौकरी छोड़कर Nykaa की शुरुआत करने वाली फाल्गुनी आज अरबों की मालकिन हैं.

फाल्गुनी नायर का जन्म फरवरी 1963 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ. उनके पिता एक छोटे व्यवसायी थे, जिन्हें देखकर बचपन से ही उनमें उद्यमिता की भावना जागी. स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सिडेनहम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया और फिर IIM अहमदाबाद से MBA पूरा किया. यहीं कॉलेज में उनकी मुलाकात संजय नायर से हुई, जो बाद में उनके जीवनसाथी बने.
1 / 5
1987 में फाल्गुनी ने अपने IIM सहपाठी संजय नायर से शादी की. संजय KKR इंडिया के CEO रहे और अब सोरिन वेंचर्स के सह-संस्थापक हैं. उनके दो बच्चे हैं. बेटी अद्वैता नायर और बेटा अंचित. अद्वैता Nykaa की शुरुआत में शामिल हुईं और अब Nykaa फैशन की CEO हैं.
2 / 5
जब ज्यादातर लोग करियर को समेटने की सोचते हैं, तब 50 साल की उम्र में फाल्गुनी ने अपनी बैंकिंग नौकरी छोड़ दी और 2012 में Nykaa शुरू किया. ऑफलाइन बाजार वाले ब्यूटी इंडस्ट्री में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की कल्पना को कई लोगों ने संदेह से देखा. छोटे से ऑफिस से शुरूआत की. चुनौतियां बहुत थीं, लेकिन फाल्गुनी की दृढ़ता ने सब पार किया.
3 / 5
Nykaa नाम संस्कृत शब्द नायिका से आया है, जिसका अर्थ है स्पॉटलाइट में. फाल्गुनी चाहती थीं कि हर महिला खुद को खास महसूस करे और सुंदरता को सेलिब्रेट करे. शुरू में थर्ड-पार्टी ब्रांड्स बेचे, लेकिन गुणवत्ता पर कभी समझौता नहीं किया. 2015 में अपना प्राइवेट लेबल लॉन्च किया, फिर Nykaa फैशन शुरू किया. ऑफलाइन स्टोर्स खोले, 500+ ब्रांड्स और 1,30,000+ प्रोडक्ट्स के साथ लाखों यूजर्स तक पहुंचे.
4 / 5
2020 में Nykaa भारत का पहला महिला-नेतृत्व वाला यूनिकॉर्न बना. IPO के बाद फाल्गुनी की नेट वर्थ अरबों डॉलर पहुंची अब उनका नेटवर्थ 40,275 करोड़ रुपये (4.5 billion USD) है. वे भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बनीं. फाल्गुनी कहती हैं, सपनों की कोई उम्र नहीं होती. उनकी कहानी सिखाती है कि धैर्य, जोखिम लेना और उत्कृष्टता की चाह से आप बाधाएं तोड़ सकते हैं. उम्र सिर्फ एक नंबर है जुनून और विश्वास से जादू पैदा करें.
5 / 5