Foxconn और Apple का बड़ा दांव, iPhone मैन्युफैक्चरिंग से भारत में महिलाओं के लिए खुल रहे हैं नए मौके?
भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से बदल रहा है और इसमें Foxconn व Apple की भूमिका बेहद अहम होती जा रही है. हाल के महीनों में Foxconn ने iPhone मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 30,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती सिर्फ 9 महीनों में की है, और आने वाले समय में यह आंकड़ा 50,000 नौकरियों तक पहुंच सकता है. सबसे खास बात यह है कि इस वर्कफोर्स में 70 से 80 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की है, जो भारत में महिला रोजगार के लिए एक बड़ा और सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. Foxconn की फैक्ट्रियों में काम करने वाली महिलाओं को स्थिर सैलरी, सुरक्षित वर्क एनवायरनमेंट, हॉस्टल सुविधा, फूड और ट्रांसपोर्ट जैसी बेसिक सुविधाएं दी जा रही हैं. इससे खासकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों की युवा महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता मिल रही है. यह कदम Apple की China+1 रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी चीन पर निर्भरता कम कर भारत जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रही है. साथ ही, भारत सरकार की PLI (Production Linked Incentive) स्कीम और Make in India अभियान ने इस ग्रोथ को मजबूत आधार दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही मॉडल आगे भी अपनाया गया, तो यह भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी को नई ऊंचाई दे सकता है और लाखों युवतियों के लिए रोजगार के दरवाजे खोल सकता है.