iOS 26.2 अपडेट हुआ जारी, iPhone को मिले नए फीचर्स, Apple Music और सेफ्टी अलर्ट्स में बड़े बदलाव

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.2 का स्टेबल अपडेट रिलीज कर दिया है. इस अपडेट में Apple Music के नए फीचर्स, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, बेहतर सेफ्टी अलर्ट्स और AirDrop, Podcasts व Games ऐप्स में कई अहम बदलाव शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट.

iOS 26.2 अपडेट Image Credit: @Tv9

iOS 26.2 Apple Update: Apple ने शुक्रवार को iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.2 अपडेट रिलीज कर दिया है. यह iOS 26 का दूसरा बड़ा अपडेट है, जिसे पहली बार सितंबर में रोलआउट किया गया था. पिछले कुछ हफ्तों से कंपनी इस अपडेट को डेवलपर और पब्लिक बीटा के तौर पर टेस्ट कर रही थी, जिसके बाद अब इसका स्टेबल वर्जन सभी एलिजिबल iPhones के लिए जारी कर दिया गया है. इस नए अपडेट के साथ iPhone में यूजर इंटरफेस कस्टमाइजेशन, Apple Music के नए फीचर्स, बेहतर सेफ्टी अलर्ट्स और कई ऐप्स में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं.

iOS 26.2 अपडेट कैसे इंस्टॉल करें?

Apple के मुताबिक, जिन iPhone मॉडल्स पर पहले iOS 26 का बीटा वर्जन चल रहा था, वे सभी अब इस स्टेबल अपडेट के लिए पात्र हैं. अपडेट इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

iOS 26.2 में क्या है नया?

बेहतर सेफ्टी अलर्ट्स और रिमाइंडर फीचर्स

AirDrop और Podcasts में सुधार

Games और अन्य नए फीचर्स

ये भी पढ़ें- Google ला रहा है नया AI ब्राउजर Disco, अब टैब्स का दौर होने वाला है खत्म; मिलेगी ये सुविधा