सोशल मीडिया पर मत करें ये काम, सरकार ने बताया Dos एंड Don’ts, पाकिस्‍तान उठा सकता है फायदा

भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक की ओर से किए गए आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक चीजें शेयर हो रही हैं. ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए आईटी मंत्रालय ने खास गाइडलाइन जारी की है. जिसमें यूजर्स को क्‍या करें और क्‍या नहीं करें के बारे में बताया गया है.

IT मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच जारी की ये खास साइबर गाइडलाइन Image Credit: money9

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने इंटरनेट यूजर्स के लिए नई साइबर सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया में कई तरह की फेक खबरें और वीडियो चल रहे हैं. ऐसे में इन्‍हें रोकने और पाकिस्‍तान की ओर से होने वाले साइबर अटैक को ध्‍यान में रखते हुए कुछ खास गाइडलाइन जारी की गई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह एडवाइजरी शेयर की है. साथ ही इंटरनेट यूजर्स से जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार किए जाने की अपील की है. मंत्रालय ने यूजर्स से किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना से बचने की भी सलाह दी है.

MeitY ने अपने पोस्ट में लिखा कि जरूरी ऑनलाइन सुरक्षा अलर्ट. हमेशा साइबर सुरक्षा सावधानियां बरतें. ऑनलाइन सतर्क रहें, अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचें. देशभक्त बनें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

क्‍या करें और क्‍या नहीं की भी लिस्‍ट की जारी

मंत्रालय ने इंटरनेट यूजर्स के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं, जिसमें क्‍या ‘करें और क्‍या न करें’ की लिस्‍ट शामिल है.

क्या करें:

क्या न करें:

मंत्रालय ने गलत सूचनाओं की शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर (8799711259) और ईमेल (socialmedia@pib.gov.in) भी साझा किया है.

यह भी पढ़ें: नोएडा में रेड अलर्ट, भारत-पाक तनाव के बीच अस्पतालों को जारी किए गए ये खास निर्देश

OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए भी एडवाइजरी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और मीडिएटरों के लिए भी एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स आदि को तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान मूल की वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग सामग्री को हटाने का निर्देश दिया जाता है. यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया गया है.