वोल्वो का धमाका: EX30 से मचाएगी तहलका! जानें खासियत
स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने मंगलवार को अपने सबसे किफायती और छोटे इलेक्ट्रिक व्हीकल EX30 को पेश किया, जो 19 अक्टूबर तक बुकिंग करने वालों के लिए सिर्फ 39.99 लाख रुपये में उपलब्ध है, ताकि फेस्टिवल डिमांड का फायदा उठाया जा सके. इसके बाद यह नई इलेक्ट्रिक SUV पूरे भारत में शोरूम में 41 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगी. डिलीवरी नवंबर की पहली सप्ताह से शुरू होगी. ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम वोल्वो के लिए भारत के कीमत-संवेदनशील बाजार में गेम चेंजर साबित हो सकता है.EX30 की स्लिम डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और इको-फ्रेंडली परफॉर्मेंस इसे प्रीमियम सेगमेंट में अलग बनाती है. फेस्टिवल सीजन में इस ऑफर से ग्राहकों की भीड़ शोरूम तक पहुंच सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, बढ़ती ईवी डिमांड और वोल्वो की मजबूत ब्रांड वैल्यू इसे टक्कर देने वाली कंपनियों के लिए चुनौती होगी.