Raghuram Rajan on Budget 2026: 1991 के बाद नहीं हुए रिफॉर्म, अब सरकार उठाए बड़ा कदम!

Budget 2026 से पहले पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत में 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद वैसी ठोस और साहसिक रिफॉर्म दोबारा नहीं हुए हैं. राजन के मुताबिक मौजूदा समय में सिर्फ छोटी नीतिगत घोषणाओं से काम नहीं चलेगा, बल्कि स्ट्रक्चरल रिफॉर्म की जरूरत है. उन्होंने यह भी इशारा किया कि अगर सरकार रोजगार, मैन्युफैक्चरिंग और शिक्षा सेक्टर में बड़े बदलाव नहीं करती है तो इसका असर लंबे समय में अर्थव्यवस्था और बाजार दोनों पर पड़ेगा. खासतौर पर रेड मार्केट यानी शेयर बाजार में गिरावट के माहौल में निवेशकों का भरोसा मजबूत करने के लिए बजट में ठोस रोडमैप जरूरी है.

रघुराम राजन का मानना है कि Budget 2026 सरकार के लिए मौका है कि वह बड़े फैसले लेकर ग्रोथ को नई दिशा दे. अगर यह मौका चूका गया तो भारत की आर्थिक रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है.

Short Videos