Union Budget 2026: कैसे बनता है बजट? जानिए बजट के बनने के पीछे की पूरी कहानी!

भारत का Union Budget सिर्फ बजट डे पर संसद में दिया गया भाषण नहीं होता, बल्कि यह महीनों चलने वाली एक गोपनीय और जटिल प्रक्रिया का नतीजा होता है. बजट बनाने की जिम्मेदारी Ministry of Finance की होती है, जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों से खर्च और योजनाओं के प्रस्ताव मांगे जाते हैं. हर मंत्रालय अपनी जरूरतें भेजता है, लेकिन अंतिम फैसला राजकोषीय स्थिति और प्राथमिकताओं को देखकर लिया जाता है. पूरी प्रक्रिया Government of India के आर्थिक एजेंडे से जुड़ी होती है. बजट को संविधान में Annual Financial Statement कहा गया है, जिसे संसद की मंजूरी जरूरी होती है। बजट दस्तावेज तैयार होने के बाद Halwa Ceremony होती है, जो इस बात का संकेत है कि अब बजट पूरी तरह गोपनीय हो चुका है और इसमें शामिल अधिकारी बाहर नहीं जा सकते.

इस तरह Union Budget देश की टैक्स नीति, खर्च, सब्सिडी और विकास की दिशा तय करता है. इसलिए बजट डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक रणनीति का आईना होता है.