Morgan Stanley big report: इनकम टैक्स पर क्या होगा? शेयर बाजार को मिलेगा बजट का बूस्टर?

Morgan Stanley ने Budget 2026 को लेकर एक बड़ा रिपोर्ट व्यू पेश किया है, जिसमें टैक्स स्ट्रक्चर, शेयर बाजार और भारत की ग्रोथ स्टोरी पर फोकस किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार सरकार की कोशिश टैक्स सिस्टम को साधारण और ज्यादा ग्रोथ-फ्रेंडली बनाने की होगी ताकि निवेश और खपत दोनों को बढ़ावा मिले. इनकम टैक्स में क्या बदलाव होंगे, इस पर स्पष्ट संकेत नहीं हैं लेकिन Morgan Stanley का मानना है कि सरकार टैक्स बेस बढ़ाने, कलेक्शन मजबूत करने और उद्योगों के लिए नीतियां आसान करने पर जोर रख सकती है. बजट का एक बड़ा असर शेयर बाजार पर भी दिख सकता है क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज का अनुमान है कि सरकार इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग, कैपेक्स और टेक सेक्टर को सपोर्ट करती रही तो मार्केट में बजट बूस्टर जैसे संकेत मिल सकते हैं. कुल मिलाकर रिपोर्ट में संदेश यही है कि Budget 2026 घरेलू मांग, निवेश और इकनॉमिक एक्टिविटी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकता है और इससे मार्केट सेंटीमेंट भी पॉजिटिव रह सकता है.