Jio BlackRock के CIO ने बता दिया बजट से बाजार को क्या है उम्मीद?
Jio BlackRock AMC के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) ऋषि कोहली का मानना है कि बजट 2026-27 से शेयर बाजार को कोई बड़ा झटका या बड़ा सरप्राइज मिलने की संभावना कम है. उनके मुताबिक, मौजूदा समय में बाजार पहले से ही वैश्विक अनिश्चितताओं, भू-राजनीतिक तनाव और कमाई से जुड़े जोखिमों को काफी हद तक कीमतों में समायोजित कर चुका है. ऋषि कोहली ने कहा कि सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) में कटौती को लेकर सरकार के पास कई सुझाव भेजे गए हैं और बाजार इस पर करीबी नजर बनाए हुए है. हालांकि, अगर STT पर कोई फैसला नहीं भी होता है, तो इसे बड़ा नकारात्मक संकेत नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि उम्मीदें पहले से ही सीमित हैं. उन्होंने बताया कि जनवरी से मार्च का दौर आमतौर पर बाजार में कंसॉलिडेशन और हल्की गिरावट का होता है. अगर आने वाले तिमाहियों में कमाई में धीरे-धीरे सुधार जारी रहता है, तो बाजार में भरोसा लौट सकता है. कोहली के अनुसार, बड़े और मिडकैप शेयर फिलहाल स्मॉलकैप की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं. कुल मिलाकर, बजट से बाजार को स्थिरता का संकेत मिलने की उम्मीद है, न कि किसी बड़े उतार-चढ़ाव का.
More Videos
JioBlackRock Flexi Cap Fund पोर्टफोलियो में फेरबदल, Adani Green, HAL, Bharti Airtel और HDFC Bank पर लगाया बड़ा दांव
SIP Strategy I ₹5 करोड़ का फंड चाहिए? जानिए 20 साल की SIP स्ट्रैटजी
Groww म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Small Cap Fund, जानिए क्यों है खास!




