Budget 2026 में Fiscal Deficit क्यों है सबसे अहम? सरकार की कमाई, खर्च और इकोनॉमी पर असर समझिए
क्या आपने कभी सोचा है कि सरकार जितना कमाती है और जितना खर्च करती है, उसके बीच का अंतर देश की अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करता है? इसी अंतर को Fiscal Deficit (राजकोषीय घाटा) कहा जाता है और Budget 2026 को समझने की यह सबसे अहम कड़ी है.
FY25-26 में अब तक सरकार ने कितनी कमाई की है और कितना खर्च किया है? टैक्स रेवेन्यू और नॉन-टैक्स रेवेन्यू- जैसे कि RBI से मिलने वाला डिविडेंड- फिस्कल डेफिसिट को कंट्रोल करने में कितनी बड़ी भूमिका निभाते हैं? इसके अलावा, मौजूदा फिस्कल बैलेंस की तुलना पिछले वर्षों से कैसे की जा रही है? क्या सरकार एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण और सोशल सेक्टर पर खर्च जारी रख पाएगी और दूसरी तरफ घाटे को भी काबू में रख सकेगी?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए यह वीडियो देखें और समझें कि Fiscal Deficit सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि देश की आर्थिक सेहत का आईना क्यों है.
More Videos
Union Budget 2026: कैसे बनता है बजट? जानिए बजट के बनने के पीछे की पूरी कहानी!
Budget 2026: Dividend income से भरेगी सरकार की जेब, खजाने की फिक्र छूमंतर!
8th Pay Commission Salary Hike से क्या बिगड़ जाएगा सरकारी खजाने का गणित?




