Budget 2026: कैसे होती है केंद्र सरकार की कमाई , जानिए पूरी डिटेल

Budget 2026 से पहले यह समझना बेहद जरूरी है कि सेंट्रल गवर्नमेंट की कमाई आखिर होती कहां से है और सरकार देश का खर्च कैसे चलाती है. इस वीडियो में भारत सरकार के राजस्व के सभी प्रमुख स्रोतों को आसान भाषा में समझाया गया है. Direct Tax के तहत Income Tax और Corporate Tax आते हैं, जो सीधे नागरिकों और कंपनियों की आय पर लगाए जाते हैं. वहीं Indirect Tax में GST जैसे टैक्स शामिल हैं, जो वस्तुओं और सेवाओं पर लगाए जाते हैं और आम जनता से अप्रत्यक्ष रूप से वसूले जाते हैं.

वीडियो में यह भी बताया गया है कि Non-Tax Revenue के जरिए सरकार को PSU कंपनियों के मुनाफे, डिविडेंड, लाइसेंस फीस, सर्विस चार्ज और ब्याज से भी बड़ी आय होती है. इसके अलावा, जब सरकार की आय खर्च से कम पड़ जाती है, तो वह Borrowing का सहारा लेती है, जिसमें Market Loans और अन्य माध्यम शामिल होते हैं. कुल मिलाकर, यह वीडियो सरकार की कमाई, टैक्स सिस्टम और कर्ज लेने की जरूरत को सरल तरीके से समझाता है, जो Budget 2026 को समझने के लिए बेहद उपयोगी है.