RBI ने Aviom Housing Finance के Board को क्यों हटाया? क्या है पूरा मामला?
RBI ने Aviom India Housing Finance के बोर्ड को governance और payment defaults के कारण हटा दिया है. इस वीडियो में जानें पूरी खबर, कारण, और इससे जुड़े सभी पहलू. क्या ये डिसिशन housing finance sector पर असर डालेगा? पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें. हाउसिंग सेक्टर आरबीआई के लिए चुनौती बना हुआ है क्योंकि प्रोजेक्ट में देरी की वजह से ग्राहकों को घर नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा उनकी ईएमआई भी फंस गई हैं. देश भर के लाखों निवेशक अपनी बड़ी पूंजी फंसा चुके हैं. और उन्हें कहीं से उम्मीद की किरण भी नहीं दिखा रहा है. इसके अलावा बिल्डर्स के पेमेंट डिफॉल्ट ने भी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी की है. जिसका असर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों पर भी दिख रहा है.