क्या गोल्ड में आने वाली है बड़ी गिरावट, जानें क्या हो सकता है भाव
सोने की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट देखी जा सकती है. हाल ही में गोल्ड का भाव 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है, लेकिन आने वाले समय में इसमें गिरावट की आशंका जताई जा रही है. इसके पीछे प्रमुख कारण अमेरिका में डॉलर का मजबूत होना और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को ऊंचे स्तर पर बनाए रखना है. जब डॉलर मजबूत होता है, तो यह अन्य करेंसी धारकों के लिए सोना महंगा हो जाता है, जिससे डिमांड घट सकती है.
साथ ही, उच्च ब्याज दरों के चलते निवेशकों को नॉन-यील्डिंग एसेट्स (जैसे गोल्ड) में निवेश का लाभ कम नजर आता है, जिससे उनकी गोल्ड में रुचि घट सकती है. भारत में आमतौर पर शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग बढ़ती है, लेकिन यदि आर्थिक अनिश्चितता बनी रही, तो घरेलू डिमांड में भी सुस्ती आ सकती है. इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट संभव मानी जा रही है.