Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई के बाद औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी में भी 2149 रुपये की बड़ी गिरावट, देखें आज के रेट

लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे सोने-चांदी की कीमतों में 3 अक्‍टबूबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली. मार्केट के स्‍टेबल होने की वजह से निवेशक अभी सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी नजरें और रेट कटौती पर है. जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों में नजर आया.

सोने-चांदी के दाम गिरे Image Credit: Money9 Live

Gold and Silver Rate Today: सोना पिछले कुछ समय से लगातार छलांग लगा रहा था. इसमें रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. हाल ही में ये MCX पर 120000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था, लेकिन 3 अक्‍टूबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सोने में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को साेना 673 रुपये लुढ़ककर 116,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

MCX पर आज चांदी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सिल्‍वर के रेट 2149 रुपये गिरकर 142,571 रुपये प्रति किलो पर आ गए. वहीं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमतों पर नजर डालें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली. स्‍पॉट गोल्‍ड 0.78 फीसदी लुढ़ककर 3,840 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

रिटेल में कितनी है कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 3 अक्‍टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹119130 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 2 अक्‍टूगर को इसकी कीमत ₹119670 प्र‍ति 10 ग्राम थी. यानी आज इसके रेट में गिरावट देखने को मिली. 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत ₹109200 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके रेट कल ₹109700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

शहरवार देखें भाव

शहर22K की कीमत24K की कीमत
बैंगलोर₹ 1,08,805.00₹ 1,18,695.00
चेन्नई₹ 1,09,511.00₹ 1,19,471.00
दिल्ली₹ 1,08,963.00₹ 1,18,853.00
कोलकाता₹ 1,08,815.00₹ 1,18,705.00
मुंबई₹ 1,08,817.00₹ 1,18,707.00
पुणे₹ 1,08,823.00₹ 1,18,713.00