भारत में ऑयल रिजर्व बढ़ाने की तैयारी पूरी, सरकार ने बनाया ये सॉलिड प्लान
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल इंपोर्टर है और अपनी जरूरत का 80% कच्चा तेल विदेशों से इंपोर्ट करता है…लेकिन, दुनियाभर में जारी जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते इसकी सप्लाई में आने वाले परेशानी को देखते हुए अब भारत ने देश में ही अपना ऑयल रिजर्व बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है….ताकि इस तरह के हालातों से निपटा जा सके…दूसरे देशों पर ऑयल को लेकर डिपेंडेंसी कम की जा सके और कच्चे तेल के import sources को diversified किया जा सके. क्या है सरकार का ऑयल रिजर्व को लेकर बड़ा कदम और इससे आने वाले समय में क्या कुछ बदलने वाला है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में