Fitch का बड़ा धमाका! India की GDP Growth फोरकास्ट 7.4% तक किया
फिच रेटिंग्स ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ा और उत्साहजनक अपडेट जारी किया है. ताजा अनुमान के मुताबिक FY26 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ फोरकास्ट को बढ़ाकर 7.4 किया गया है, जो पहले 6.9 था. यह उछाल मुख्य रूप से स्ट्रॉन्ग कन्जम्पशन, जीएसटी रेट कट्स और इकोनॉमी में बन रहे पॉजिटिव सेंटिमेन्ट की वजह से देखने को मिला है. रिपोर्ट में बताया गया कि क्यू2 एफवाई26 में जीडीपी ग्रोथ 8.2 तक पहुंच गई, जिसने भारत की रिकवरी को और मजबूत बना दिया.
इसके साथ ही रिटेल इन्फ्लेशन 0.03 जैसे ऐतिहासिक लो स्तर पर आ गया है, जिसने आर्थिक स्थिरता को और बढ़ावा दिया है. फिच का यह भी मानना है कि इतनी मजबूत रिकवरी के बाद आरबीआई दिसंबर में एक और रेट कट कर सकता है, जिससे भारत की आर्थिक रफ्तार और तेज हो सकती है. वीडियो में इस पूरी रिपोर्ट का डीटेल्ड विश्लेषण, आने वाले समय की संभावनाएं और यह आकलन भी शामिल है कि क्या भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.