Elon Musk AI Prediction: अब नहीं करनी पड़ेगी नौकरी! AI करेगा आपका सारा काम?
Elon Musk ने हाल ही में Nikhil Kamath के पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट में एक ऐसा भविष्य बताया है, जहां A.I. और रोबोटिक्स इंसानों की लगभग हर जरूरत पूरी कर देंगे. उनके अनुसार आने वाले 10 साल दुनिया की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बदल सकते हैं. Musk कहते हैं कि A.I. इतनी तेजी से विकसित होगा कि अधिकतर काम इंसानों से लेकर मशीनें कर लेंगी और “वर्क ऑप्शनल” हो जाएगा यानी चाहें तो काम करें, चाहें न करें. इस बदलाव के बाद पैसे का मौजूदा सिस्टम लगभग खत्म हो सकता है और ऊर्जा नया “करंसी” बन सकती है.
उनका दावा है कि भविष्य में A.I. ड्रिवन सिस्टम उत्पादन, सर्विसेज, हेल्थ, एजुकेशन और रिसर्च तक हर सेक्टर में मानव श्रम को पीछे छोड़ देंगे. Musk मानते हैं कि यह बदलाव कई लोगों को डराएगा, लेकिन सही ढंग से मैनेज किया जाए तो इससे इंसानों को क्रिएटिव और अर्थपूर्ण काम करने की आजादी मिलेगी. हालांकि वे यह भी चेतावनी देते हैं कि अगर A.I. को नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह मानवता के लिए चुनौती बन सकता है.