IndiGo Flight Cancellations: चार दिन में 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द! किन नए नियमों ने बिगाड़ा पूरा सिस्टम?
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo इन दिनों भारी अव्यवस्था से जूझ रही है. पिछले चार दिनों में 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बुधवार को करीब 150 फ्लाइट्स रद्द होने के बाद गुरुवार को भी कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह संकट नए Flight Duty Time Limitation (FDTL) नियमों के लागू होने के बाद बढ़ा है. इन नियमों के तहत पायलटों और क्रू मेंबर्स के काम और आराम के घंटे तय कर दिए गए हैं, ताकि उनकी थकान कम हो. लेकिन अचानक लागू होने से एयरलाइंस के शेड्यूल गड़बड़ा गए हैं. क्रू की कमी के चलते इंडिगो कई उड़ानों को समय पर ऑपरेट नहीं कर पा रही है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. DGCA ने हालात पर नज़र रखी है और एयरलाइन से स्थिति सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा है.