सरकार ने PSU Banks पर बड़ा अपडेट दिया, FDI लिमिट बढ़ने की खबर पर गिरा पूरा सेक्टर

कुछ दिनों से यह खबर तेज थी कि सरकार PSU banks में FDI limit 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर सकती है. इस संभावना के चलते बाजार में हलचल थी, लेकिन सरकार की तरफ से आया एक बयान पूरे PSU banking sector पर भारी पड़ गया. सरकार ने साफ किया कि वर्तमान में FDI limit बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है. इस एक अपडेट के तुरंत बाद PSU banks का sector लगभग 3.40 प्रतिशत तक गिर गया.

Indian Bank, IOB, Bank of Maharashtra, SBI, PNB, Punjab and Sindh Bank, UCO Bank और Union Bank जैसे कई सरकारी banks के shares में तेज गिरावट देखी गई. यह बड़ा झटका investors, depositors और banking sector के लिए माना जा रहा है. सरकार का कहना है कि FDI limit बढ़ाने को लेकर अभी कोई विचार नहीं चल रहा.

इस बयान का सीधा असर market sentiment पर पड़ा, जिससे PSU banks का पूरा segment दब गया. फिलहाल investors को सरकार के आगे के steps का इंतजार है, क्योंकि इसका प्रभाव banking reforms और सरकारी banks के भविष्य पर पड़ सकता है.