RBI Gold purchase falls 94%: गोल्ड खरीदारी से रिजर्व बैंक ने क्यों हाथ खींचे?
Reserve Bank of India (RBI) ने 2025 में सोने की खरीद में 94% से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की है, क्योंकि उसने पिछले साल सिर्फ 4.02 टन सोना खरीदा, जबकि 2024 में यह 72.6 टन रहा था — यह पिछले 8 साल का सबसे निचला स्तर है. RBI के पास अब भी कुल सोने का भंडार रिकॉर्ड 880.2 टन है, और विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 16% हो गई है. रिपोर्टों के अनुसार RBI ने सोने की खरीद इसलिए धीमी की है क्योंकि पहले से ही उसके रिज़र्व में सोने का हिस्सा काफी अधिक हो चुका है, और सोने की ऊंची कीमतें और विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन की रणनीति आने वाली अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए संतुलन बनाना RBI की प्राथमिकता बन गई है. इसका यह मतलब नहीं है कि RBI ने सोने से पूरी तरह वापस हट गया है, बल्कि यह एक रणनीतिक विराम और संतुलन की नीति का संकेत है.