RBI ने जारी की चेतावनी: अगर आप भी करते हैं इस तरह की ट्रेडिंग तो हो जाइए सावधान!
RBI ने 75 अवैध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में 13 नाम और जोड़े हैं और बताया है कि ये प्लेटफॉर्म्स फर्जी हैं, अवैध हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट और बचें.
RBI ने जारी की चेतावनी: अगर आप भी करते हैं इस तरह की ट्रेडिंग तो हो जाइए सावधान! Image Credit: Freepik
अगर आप इंटरनेशनल ट्रैवल करते हैं या फिर आपको विदेशी करेंसी की जरूरत पड़ती रहती है और आप रुपये को किसी अन्य विदेशी करेंसी में बदलते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे 19 फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट जारी की है जो अनाधिकृत यानी अवैध है. यहां से आप करेंसी खरीदने या बेचने का काम नहीं कर सकते.
समय समय पर भारतीय रिजर्व बैंक ऐसी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट जारी करता रहता है जिसमें अवैध फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट होती है. पहले 75 फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को इसमें शामिल किया गया था अब RBI ने इसमें 13 नाम और जोड़ दिए और इस लिस्ट में कुल अवैध प्लेटफॉर्म्स की संख्या 88 हो गई है.
इन 19 अवैध प्लेटफॉर्म को जोड़ा गया
यहां हमने 13 प्लेटफॉर्म के नाम और उसके नीचे उनकी वेबसाइट का URL दिया है जो पूरी तरह से अवैध है:
- रैंजर कैपिटल
https://www.rangercapital.net - TDFX
https://www.tdfx.exchange - Inefex
https://www.inefex.com/international - यॉर्कर FX
https://yorkermarkets.com - ग्रोलाइन
https://grow-line.org - थिंक मार्केट्स
https://www.thinkmarkets.com - स्मार्ट प्रॉप ट्रेडर
https://www.smartproptrader.com - फंडेड नेक्स्ट
https://fundednext.com - वेलट्रेड
https://www.weltrade.com - फ्रेश फॉरेक्स
https://freshforex.com - FX रोड
https://www.fxroad.com - DBG मार्केट्स
https://www.dbgmarketsglobal.com - प्लस वन ट्रेड
https://www.plusonetrade.com