Silver Hits Record High: चांदी रिकॉर्ड हाई पर, ₹2,83,339 पहुंची कीमत

14 जनवरी को कमोडिटी बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ा दिन साबित हुआ, जब चांदी ने MCX पर नया ऑल-टाइम हाई बनाते हुए 2,83,339 रुपये का स्तर छू लिया. बीते कई दिनों से सोना और चांदी दोनों में तेज उतार-चढाव देखने को मिल रहा था, लेकिन इस दिन की तेजी ने पूरे ट्रेंड को बदल दिया. जहां सोने की कीमतें पहले से ही अपने रिकॉर्ड स्तर के आसपास बनी हुई थीं, वहीं चांदी में लगभग 3 फीसद की मजबूत तेजी दर्ज की गई, जिसने इसे नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

इस उछाल के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारण काम कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी, महंगाई को लेकर बढ़ती चिंता और सुरक्षित निवेश की मांग ने कीमती धातुओं को मजबूती दी है. इसके अलावा औद्योगिक मांग भी चांदी की कीमतों को सपोर्ट कर रही है, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर एनर्जी सेक्टर में इसके बढ़ते उपयोग के कारण. निवेशकों के लिए यह संकेत है कि सोना और चांदी आने वाले समय में भी आकर्षक बने रह सकते हैं.