टाटा मोटर्स ने पछाड़ा हुंडई और महिंद्रा! सितंबर 2025 कार सेल्स बैटल, ईवी ग्रोथ में जोरदार उछाल
सितंबर 2025 में Tata Motors ने भारतीय ऑटो मार्केट में जबरदस्त वापसी की है. कंपनी ने 40,594 गाड़ियों की बिक्री करके सालाना आधार पर 28 फीसदी की छलांग लगाई और Hyundai व Mahindra को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 पोजीशन हासिल की है. महिंद्रा 37,015 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही, जबकि Hyundai 35,443 रजिस्ट्रेशन के साथ चौथे स्थान पर फिसल गई है. EV सेगमेंट में भी टाटा ने अपनी लीड और मजबूत की है और JSW MG Motor India पर बढ़त बनाई है. वहीं, Maruti Suzuki अभी भी भारत की नंबर 1 कार कंपनी बनी हुई है, जिसने 1.22 लाख वाहनों की बिक्री की. टाटा की इस सफलता के पीछे SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड अहम कारण मानी जा रही है. सवाल यह है कि क्या टाटा आने वाले समय में मारुति को टक्कर देकर भारत की नंबर 1 ऑटोमेकर बन पाएगी.