Vi फैसले से शेयर बाजार में बड़ी हलचल, Vodafone Idea, Tata और Mobikwik पर नजर
Vi (Vodafone Idea) पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और RBI के हालिया फैसलों के बाद शेयर बाजार में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. Tata Investment के शेयरों में तेजी आई है, जबकि Reliance Power और HDB Financial में भी अच्छी खासी हलचल देखने को मिली. Mobikwik और Paytm के शेयरों में RBI के फैसलों के बाद तेजी आई है.
Vascon Engineers में 20% अपर सर्किट लगा, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा. Sun TV के शेयर में तेजी का कनेक्शन RCB से जोड़ा जा रहा है. Adani Group और Waaree Energies जैसे शेयरों में भी निवेशक नजर बनाए हुए हैं.
Sammaan Capital में नया प्रमोटर आने की खबर ने बाजार में हलचल बढ़ा दी. Tata Group, Tata Motors और TCS के शेयर भी फोकस में हैं. इन घटनाओं ने निवेशकों के लिए अवसर और जोखिम दोनों बढ़ा दिए हैं.