
चीन ने किया बड़ा गेम,US China Tension के बीच Gold Price में आएगी तूफानी तेजी?
US-China Trade War लगातार गहराता जा रहा है.अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ की जंग अब नए स्तर पर पहुंच गई है.हाल ही में चीन ने अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 84% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसके जवाब में अमेरिका ने भी चीन के सामानों पर 125% टैरिफ लागू कर दिया.इस टैरिफ वॉर से वैश्विक बाजारों में तनाव का माहौल है.
इस बीच चीन के निवेशकों ने अपने निवेश को सुरक्षित करने के लिए एक नया रुख अपनाया है.अब वे भारी मात्रा में गोल्ड (Gold) में निवेश कर रहे हैं.जानकारों का मानना है कि चीन में तेजी से बढ़ते इस गोल्ड इन्वेस्टमेंट ट्रेंड का असर अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों पर भी पड़ सकता है.बाजार में गोल्ड की डिमांड बढ़ने से इसके दामों में तेज़ी आने की संभावना है. इसका असर Gold Price पर भी देखने को मिल सकता है. तो क्या है ये पूरा मामला और Gold में अचानक से Chinese Investors ने कितना Investment बढ़ाया है, चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में बताते हैं.
More Videos

Jio नहीं Reliance Retail IPO से बाजार को हिला देंगे मुकेश अंबानी?

Auto Sector | Consumer Durables Sector: पीएम मोदी के GST Reform ऐलान के बाद दो सेक्टर में आई जबरदस्त तेजी!

स्टेबलकॉइन और GENIUS Act: क्या 2030 तक बदल जाएगी ग्लोबल पेमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम की तस्वीर?
