चीन ने किया बड़ा गेम,US China Tension के बीच Gold Price में आएगी तूफानी तेजी?
US-China Trade War लगातार गहराता जा रहा है.अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ की जंग अब नए स्तर पर पहुंच गई है.हाल ही में चीन ने अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 84% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसके जवाब में अमेरिका ने भी चीन के सामानों पर 125% टैरिफ लागू कर दिया.इस टैरिफ वॉर से वैश्विक बाजारों में तनाव का माहौल है.
इस बीच चीन के निवेशकों ने अपने निवेश को सुरक्षित करने के लिए एक नया रुख अपनाया है.अब वे भारी मात्रा में गोल्ड (Gold) में निवेश कर रहे हैं.जानकारों का मानना है कि चीन में तेजी से बढ़ते इस गोल्ड इन्वेस्टमेंट ट्रेंड का असर अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों पर भी पड़ सकता है.बाजार में गोल्ड की डिमांड बढ़ने से इसके दामों में तेज़ी आने की संभावना है. इसका असर Gold Price पर भी देखने को मिल सकता है. तो क्या है ये पूरा मामला और Gold में अचानक से Chinese Investors ने कितना Investment बढ़ाया है, चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में बताते हैं.
More Videos
RBI Warns Bank About Loan Default: क्या RBI की वॉर्निंग के बाद नहीं मिलेंगे अनसिक्योर्ड लोन?
चीन का खतरनाक प्लान, 2026 में बाजार डूबेंगे और गोल्ड सिल्वर दौड़ेंगे?
Vodafone Idea Share Price : AGR Due पर सरकार का बड़ा फैसला!




