घुटनों पर पाकिस्तान, भारत के जवाबी हमले से POK से कराची तक थर्राया, बलोचों ने भी खोला मोर्चा

पहले पहलगाम और फिर ड्रोन हमला कर पाकिस्तान अब तेजी से अपनी बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार शाम को स्वॉर्म ड्रोन से हमले के बाद जब भारत ने जवाबी हमला शुरू किया तो, POK से लेकर कराची तक तबाही शुरू हो गई है. TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कराची के नेवल पोर्ट को तबाह कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान की राजधानी सहित कुल 6 बड़े शहरों पर हमला किया है. इन शहरों में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, क्वेटा, पेशावर और सियालकोट शामिल हैं.

भारत कर रहा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Summary

  1. बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के दो बड़े अफसरों को ढेर किया
  2. कराची पहुंचा तुर्किये का कार्गो विमान
  3. अरब सागर में जारी रहेगा भारतीय नौसेना का अभ्यास
  4. BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश
  5. LOC पर भीषण गोलाबारी जारी, POK की तरफ बढ़ सकती है भारतीय सेना

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • May 9 2025 02:04 AM IST

    बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के दो बड़े अफसरों को ढेर किया

    बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के दो बड़े अफसरों को ढेर कर दिया है. पाकिस्तानी सेना और BLA के बीच पिछले कई दिनों से भीषण जंग चल रही है. पिछले एक सप्ताह में BLA ने पाकिस्तानी सेना के करीब 50 जवान और अफसारों को मौत के घाट उतार दिया है. TV 9 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के ईरान और अफगानिस्तान से सटे कई इलाकों में अब पाकिस्तान का नियंत्रण नहीं रहा है. बल्कि, BLA इन इलाकों को कंट्रोल कर रही है. इसके साथ ही डिफेंस एक्सपर्ट बता रहे हैं कि BLA ने 8 मई को पाकिस्तानी सेना के कुल 12 सैनिकों को मार गिराया है.

  • May 9 2025 01:45 AM IST

    कराची पहुंचा तुर्किये का कार्गो विमान

    पहलगाम हमले के तुरंत बाद से तुर्किये पाकिस्तान के साथ खड़ा है. अप्रैल के आखिर में तुर्किये ने चीन से मिले हथियारों को पाकिस्तान तक पहुंचाया था. अब भी माना जा रहा है कि यह विमान वियतनाम के रास्ते चीन से हथियारों की खेप लेकर पाकिस्तान के कराची तक पहुंचा है.

  • May 9 2025 01:40 AM IST

    अरब सागर में जारी रहेगा भारतीय नौसेना का अभ्यास

    पहलगाम हमले के बाद से ही भारतीय नाैसेना ने अरब सागर में डेरा डाला हुआ. अब भारत ने अरब सागर में पाकिस्तान की सीमा के काफी करीब अपने अभ्यास को जारी रखने का फैसला किया है. इसके लिए भारत ने फिर से नोटम जारी किया है. अब यह अभ्यास 13 मई तक जारी रहेगा.

  • May 9 2025 01:31 AM IST

    BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

    कश्मीर के POK से लगे सांबा में पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलाबारी की आड़ में कई आतंकियों की भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसका BSF ने तुरंत जवाब देते हुए घुसपैठ को रोक दिया. इस कार्रवाई में कितने आतंकी मारे गए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

  • May 9 2025 01:29 AM IST

    LOC पर भीषण गोलाबारी जारी, POK की तरफ बढ़ सकती है भारतीय सेना

    जम्मू-कश्मीर में राजौरी, पुंछ और नौशेरा में पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही गोलाबारी का भारतीय सेना की तरफ से लगातार जोरदार जवाब दिया जा रहा है. LOC वह क्षेत्र है, जिसमें जो भी सेना जितनी आगे बढ़ जाती है, वह इलाका उसका हो जाता है.

  • May 9 2025 01:19 AM IST

    पाकिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति, इमरान समर्थक सड़कों पर उतरे

    पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर के हाथ पैर फूले हुए हैं. TV9 की रिपोर्ट और तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स से जानकारी दी जा रही है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थक मौजूदा सरकार और सेना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.

  • May 9 2025 01:01 AM IST

    भारत ने कैसे नाकाम किए अटैक

    भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया है. आइए जानते हैं कि इसे कैसे अंजाम दिया गया.

  • May 9 2025 12:52 AM IST

    पीओके में जबरदस्त जवाबी हमला

    भारत ने पीओके में जबरदस्त जवाबी हमला किया है. तोप से गोले दागे गए हैं और ड्रोन से भी अटैक किया गया है.

  • May 9 2025 12:35 AM IST

    ट्रैवल एडवाइजरी

    दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. ऑपरेशन सामान्य बना हुआ है. एयर स्पेस की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

  • May 9 2025 12:31 AM IST

    कराची पोर्ट तबाह

    खबर आ रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कराची पोर्ट को तबाह कर दिया है.

  • May 9 2025 12:23 AM IST

    कराची पोर्ट पर एक्शन

    भारत ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला बोल दिया है. कराची पोर्ट को निशाना बनाया है.

  • May 9 2025 12:12 AM IST

    BLA ने पाकिस्तानी सेना पर किया हमला

    बलूचिस्तान में बीएलए ने पाकिस्तान की सेना पर हमला किया है और गैस पाइप लाइन को उड़ा दिया है. पाकिस्तान चारों तरफ से घिर गया है.

  • May 9 2025 12:09 AM IST

    जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई. रक्षा सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है.

  • May 9 2025 12:01 AM IST

    खौफ में पाकिस्तान

    पाकिस्तान के खिलाफ भारत जोरदार कार्रवाई कर रहा है. भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद, बहावलपुर और सियालकोट के बाद अब पेशावर में जवाबी कार्रवाई की है.

  • May 8 2025 11:52 PM IST

    खाली कराया गया इंडिया गेट

    एहतियातन तौर पर दिल्ली स्थित इंडिया गेट को खाली करा लिया गया है.

  • May 8 2025 11:48 PM IST

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने तनाव कम करने का किया आग्रह

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार (8 मई) को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और दोनों देशों से पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर तनाव कम करने का आग्रह किया. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए वाशिंगटन के समर्थन की पुष्टि की.

  • May 8 2025 11:40 PM IST

    भारत ने मार गिराया पाकिस्तानी एयर फोर्स का जेट

    भारतीय एयर डिफेंस ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को मार गिराया है. हालांकि, आधिकारिक सरकारी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.

  • May 8 2025 11:35 PM IST

    अफवाहों से दूर रहें

    जालंधर ग्रामीण डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि लोगों ने कुछ शोर सुना है. हम यहां आए लेकिन कुछ नहीं मिला. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों से दूर रहें. ऐसी किसी भी चीज को न छुएं जो संदिग्ध लगे और पुलिस को इसकी सूचना दें. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने घरों के अंदर रहें और घबराएं नहीं; हमारी सेना हर चीज करने में सक्षम है.

  • May 8 2025 11:31 PM IST

    अमित शाह ने BSF और CISF के महानिदेशक से की बात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक से सीमा की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एयरपोर्ट सुरक्षा के संबंध में सीआईएसएफ के महानिदेशक से भी बात की.

  • May 8 2025 11:21 PM IST

    8 हजार एक्स अकाउंट बंद करने के आदेश

    भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को एक आदेश दिया है. इसमें पाकिस्तान के 8 हजार से अधिक अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा गया है.

  • May 8 2025 11:16 PM IST

    भारत ने लाहौर-सियालकोट को घेरा

    भारत ने पाकिस्‍तान पर जवाबी हमला किया है और लाहौर-सियालकोट को घेर लिया है.

  • May 8 2025 11:12 PM IST

    पंजाब में स्कूल कॉलेज बंद

    पंजाब सरकार ने गुरुवार रात को राज्य में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा बदलते हालात को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय – सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त – अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करने के एक दिन बाद पंजाब अलर्ट मोड में है, सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद हैं और सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

  • May 8 2025 11:03 PM IST

    राजस्थान से भी सेना का एक्शन शुरू

    भारतीय सेना ने राजस्थान से भी पाकिस्तान पर कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत जोरदार तरीके से पाकिस्तानी हमले का जवाब दे रहा है.

  • May 8 2025 10:56 PM IST

    पूरी तरह से तैयार है भारत: रक्षा मंत्रालय

    रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) के अनुरूप काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया. किसी के हताहत होने या फिजिकल नुकसान की सूचना नहीं मिली. भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

  • May 8 2025 10:48 PM IST

    कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी: विदेश मंत्री

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की. विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया कि आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए भारत की टारगेटेड और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह के एक्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी.

  • May 8 2025 10:36 PM IST

    हमले की कोशिश नाकाम

    भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी हमले से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट में हमले की कोशिश की गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है.

  • May 8 2025 10:29 PM IST

    भारतीय सेना ने जारी किया आधिकारिक बयान

    पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले को लेकर भारतीय सेना की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी गई है. सेना ने बताया है कि पाकिस्तान ने ड्रोन से भारत के तमाम शहरों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया. पाकिस्तान के निशानों में वैष्णो देवी मंदिर से लेकर, सैन्य ठिकाने और आम नागरिक थे. लेकिन, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है.

  • May 8 2025 10:25 PM IST

    NSA डोभाल पीएम मोदी के साथ कर रहे बैठक

    जहां रक्षा मंत्री तीनों सेनाओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं, एनएसए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं. टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बैठकों के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ ऑल आउट अंदाज में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है.

  • May 8 2025 10:17 PM IST

    पाकिस्तानी सेना ने माना भारत ने दो जेएफ 17 मार गिराए

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार कायराना हमले जारी हैं. 7 मई को पाकिस्तानी सेना ने जहां पुंछ में आम नागरिकों को निशाना बनाया था. वहीं, 8 मई को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले का प्रयास किया. इन हमलों के प्रयास में पाकिस्तान ने अपने दो जेएफ-17 गंवा दिए हैं. पाकिस्तान की सेना ने खुद अपनी इस शर्मनाक हार को स्वीकार किया है. टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि भारत पर ड्रोन हमला उन्होंने नहीं किया है. इसके साथ ही बताया कि उनके दो JF-17 विमानों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत से बात करने की बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में स्थिरता चाहता है.
    https://x.com/muglikar_/status/1920509783611678851

  • May 8 2025 10:12 PM IST

    अमेरिकी विदेश मंत्री और NSA मार्को रूबियो ने एस जयशंकर से की बात

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री और NSA मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है.

  • May 8 2025 10:10 PM IST

    रक्षा मंत्री ने शुरू की तीनों सेना प्रमुखों के साथ इमरजेंसी मीटिंग

    पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक इमरर्जेंसी बैठक कर रहे हैं. टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही रक्षा मंत्री इस मामले में पीएम मोदी को ब्रीफ करेंगे. इसके बाद भारत की तरफ पाकिस्तान की इस हिमाकात को ऐसा अकल्पनीय जवाब मिल सकता है, जो पाकिस्तान के लिए बहुत भारी पड़ सकता है.

पहले पहलगाम और फिर ड्रोन हमला कर पाकिस्तान अब तेजी से अपनी बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार शाम को स्वॉर्म ड्रोन से हमले के बाद जब भारत ने जवाबी हमला शुरू किया तो, POK से लेकर कराची तक तबाही शुरू हो गई है. TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नौसेना ने कराची के नेवल पोर्ट को तबाह कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान की राजधानी सहित कुल 6 बड़े शहरों पर हमला किया है. इन शहरों में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, क्वेटा, पेशावर और सियालकोट शामिल हैं.