PAN–Aadhaar Linking LAST Date Alert: 1 जनवरी 2026 से पहले नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आपका PAN Card
अगर आपने अभी तक PAN कार्ड को Aadhaar से लिंक नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार के नियमों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 तक PAN–Aadhaar लिंक नहीं करने पर 1 जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. PAN के निष्क्रिय होते ही कई जरूरी फाइनेंशियल काम अटक सकते हैं. ऐसे में आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे, बैंक में बड़े लेनदेन, FD, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार निवेश, लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन जैसी सुविधाओं में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा, PAN निष्क्रिय होने पर ज्यादा TDS/TCS भी कट सकता है. दरअसल, सरकार ने टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता और फर्जी PAN पर रोक के लिए PAN–Aadhaar लिंकिंग को अनिवार्य किया है. अच्छी बात यह है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है. आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PAN और Aadhaar नंबर डालकर OTP के जरिए लिंक कर सकते हैं. ध्यान रखें, आखिरी तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि समय निकलने पर जुर्माना और वित्तीय परेशानियां दोनों बढ़ सकती हैं.