आने वाला है ग्रीन एनर्जी से जुड़ा एक और IPO, पैसा रखें तैयार?
ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. CleanMax Enviro Energy Solutions अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है, जो साल 2025 के अंत तक बाजार में आ सकता है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ में प्राइमरी शेयर इश्यू के साथ-साथ सेकेंडरी शेयर सेल्स भी शामिल होंगी, जिससे इसका कुल वैल्यूएशन 18,000 से 20,000 करोड़ रुपये के आसपास आंका जा रहा है.
लेकिन निवेश से पहले जरूरी है यह समझना कि CleanMax का बिजनेस मॉडल अन्य रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों से किस तरह अलग है? कंपनी इस फंड का इस्तेमाल किस प्रकार करेगी? कौन-कौन से निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं और इसका कंपनी के फ्यूचर पर क्या असर होगा? अगर आप ग्रीन एनर्जी में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं तो यह वीडियो आपके लिए बेहद जरूरी है. जानिए इस IPO से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी और एक्सपर्ट की राय. क्या निवेश करना फायदे का सौदा होगा या नहीं?