IPO आने से पहले ही खरीदने की मची होड़, इन सेलेब्रिटीज ने लगाया पैसा
बीते कुछ सालों का डेटा देखें तो इन्वेस्टर्स लिस्टिंग गेन के नजरिए से IPOs में जमकर पैसा लगा रहे हैं. हाल ही में Ather Energy IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अब जल्द ही एक और कंपनी IPO लाने की तैयारी में है लेकिन कंपनी का IPO आने से पहले ही सेकेंडरी मार्केट में कंपनी के शेयर खरीदने की होड़ मच गई है और ये होड़ मची है बड़े-बड़े स्टार्स के बीच. इस कंपनी का नाम Karamtara Engineering है. इस कंपनी के सेकेंडरी मार्केट में शेयर खरीदने वालों में नाम आता है Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Aamir Khan, Ranbir Kapoor और प्रोड्यूसर Karan Johar का. तो चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में कंपनी के बारे में बताते हैं कि कंपनी क्या करती है? कंपनी का IPO कब तक आना है? और इन सेलेब्स के अलावा और किस-किस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं-