
खरीद डालो, Hyundai में है बड़ा दम!
Hyundai IPO की मंगलवार को सुस्त Listing के बाद आज Hyundai Motor India Share Price में शानदार तेजी रही. Hyundai Motor India के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद वापसी करते हुए बुधवार को 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की. हालांकि, लिस्टिंग के दिन यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. कंपनी का स्टॉक इश्यू प्राइस 1,960 रुपए के मुकाबले 1.3 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. Hyundai Motor India पर Macquarie और Nomura जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है. Hyundai Motor India के शेयरों में लिस्टिंग के बाद अस्थिरता देखी गई, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों की सकारात्मक राय निवेशकों को आकर्षित कर सकती है. Hyundai Share Price में अभी और तेजी की संभावना है. अभी और कितना भागेगा Hyundai का शेयर? Brokerages ने क्या दिया Hyundai Share Price Target? जानने के लिए देखिए Money9 का ये वीडियो
More Videos

Reliance Retail IPO Update : FMCG सेक्टर में Reliance Industries करेगी खेल!

क्या आपको मिला IPO में शेयर? मोबाइल से ऐसे चेक करें HDB और Sambhv IPO Allotment

HDB Financial IPO: साल का सबसे बड़ा इश्यू कराएगा कमाई या साबित होगा फुस्स, जानें एक्सपर्ट की राय
