IPO Calendar: अगले हफ्ते IPO की बाढ़! 19 कंपनियां शेयर बाजार में देंगी दस्तक, दांव लगाने के लिए पैसा रखें तैयार

अगले हफ्ते शेयर बाजार में 19 कंपनियां अपनी शुरुआत करने वाली हैं. इनमें 6 बड़ी कंपनियां और 13 छोटी कंपनियां (SME) शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह हफ्ता खास रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में आ रही हैं.

आईपीओ लाने की तैयारी Image Credit: Money9live/Canva

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में 19 कंपनियां अपनी शुरुआत करने वाली हैं. इनमें 6 बड़ी कंपनियां और 13 छोटी कंपनियां (SME) शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह हफ्ता खास रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां शेयर बाजार में आ रही हैं.

नई IPO खुलने वाली कंपनियां

क्रिजैक IPO

यह एक B2B शिक्षा मंच है. इसका IPO 1 जुलाई 2025 को खुलेगा और 4 जुलाई को बंद होगा. शेयरों का आवंटन 7 जुलाई को हो सकता है और 9 जुलाई को यह शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है. शेयर की कीमत 233-245 रुपये के बीच होगी. कम से कम 61 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.

ट्रैवल फूड सर्विसेज IPO

यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. यह IPO 3 जुलाई को खुलेगा और 7 जुलाई को बंद होगा. शेयरों का आवंटन 8 जुलाई को हो सकता है और 10 जुलाई को यह शेयर बाजार में लिस्ट होगा. कीमत की जानकारी बाद में आएगी.

छोटी कंपनियों (SME) के IPO

30 जून 2025 को सिल्की ओवरसीज, पुष्पा ज्वैलर्स, सेदार टेक्सटाइल, मार्क लॉयर फैशन्स, और वंदन फूड्स जैसे SME IPO खुलेंगे।

बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग

SME कंपनियों की लिस्टिंग

AJC ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स, श्री हरि-कृष्णा स्पंज आयरन, आइकन फैसिलिटेटर्स: ये 1 जुलाई को लिस्ट होंगी.
सुपरटेक EV, सनटेक इन्फ्रा सॉल्यूशंस, रामा टेलीकॉम: इनका आवंटन 30 जून को होगा और 2 जुलाई को लिस्टिंग होगी.
एडकंट्री मीडिया इंडिया, नीतू योशी: ये 4 जुलाई को लिस्ट होंगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.