31 दिसंबर से पहले नहीं किए ये 4 जरूरी काम तो हो सकता है बड़ा नुकसान, PAN-Aadhaar से लेकर कार और टैक्स तक अलर्ट
साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल में कदम रखने से पहले कुछ ऐसे जरूरी काम हैं, जिन्हें अगर आपने 31 दिसंबर से पहले पूरा नहीं किया तो आपको आर्थिक नुकसान, पेनल्टी या मौके चूकने का सामना करना पड़ सकता है. इनमें PAN-Aadhaar लिंकिंग, इनकम टैक्स से जुड़े काम, कार खरीदने से जुड़ा फायदा और स्मॉल सेविंग्स की शुरुआत जैसे अहम फैसले शामिल हैं.
सबसे पहला और अहम काम है PAN और Aadhaar को लिंक कराना. अगर अब तक यह लिंकिंग पूरी नहीं हुई है, तो आपका PAN निष्क्रिय (Inactive) हो सकता है. इससे बैंकिंग ट्रांजैक्शन, निवेश, ITR फाइलिंग और कई वित्तीय काम रुक सकते हैं.
दूसरा बड़ा मुद्दा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) से जुड़ा है. अगर आपने अब तक जरूरी ITR फाइल नहीं की है या पुराने रिटर्न में कोई गलती है, तो साल खत्म होने से पहले इसे ठीक करना बेहद जरूरी है. देरी करने पर जुर्माना और नोटिस का खतरा बढ़ सकता है.
तीसरा फायदा उन लोगों के लिए है जो कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. साल के अंत में ऑटो कंपनियां और डीलर भारी डिस्काउंट और ऑफर देते हैं. अगर आप 31 दिसंबर से पहले कार खरीदते हैं, तो आपको सस्ते में गाड़ी मिल सकती है, जो नए साल में महंगी हो सकती है.
चौथा अहम काम है स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश शुरू करना. PPF, सुकन्या समृद्धि, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स जैसी योजनाओं में निवेश से न सिर्फ सुरक्षित रिटर्न मिलता है, बल्कि टैक्स में भी राहत मिलती है. साल खत्म होने से पहले निवेश शुरू करने से आपको पूरे साल का फायदा मिल सकता है.
इसलिए 31 दिसंबर से पहले इन चारों कामों को निपटाना समझदारी भरा फैसला हो सकता है, ताकि नए साल में किसी तरह की परेशानी या नुकसान से बचा जा सके.