UP में जमीन मालिकों की मौज, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

नोएडा प्राधिकरण से जमीन के बदले जमीन यानी एक्सचेंज डीड पाने वाले किसानों और भू-स्वामियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को Noida Authority द्वारा तैयार की गई “विनिमय से प्रदत्त भूमि के प्रबंधन एवं विनियमितीकरण विनियमावली-2025” को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद एक्सचेंज डीड के जरिए मिली जमीन पर अब विधिवत नक्शा पास कराकर निर्माण किया जा सकेगा. अब तक ऐसी जमीनों पर नक्शा पास करने की कोई व्यवस्था नहीं थी. प्राधिकरण आवेदन तक स्वीकार नहीं करता था, जिससे लोगों को बिना स्वीकृति निर्माण करना पड़ता था. ऐसे निर्माण को वैध नहीं माना जाता था. नई विनियमावली के लागू होने से यह वर्षों पुरानी समस्या खत्म हो जाएगी और जमीन मालिकों को कानूनी सुरक्षा मिलेगी. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी आसान भाषा में समझते हैं.