Ashish Kacholia ने इस स्टॉक पर लगाया दांव, कुछ महीने पहले आया था IPO, रखें पैनी नजर!

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 1,986 करोड़ रुपये है. इसके शेयर अभी 496 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं, जो इसके 52 हफ्तों के हाई 744 रुपये से करीब 33.3 फीसदी नीचे है. इस कंपनी के शेयरों ने बाजार में आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक की थी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

आशीष कचोलिया स्टॉक्स. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Quadrant Future Tek Share Price: मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने हाल ही में एक नई स्मॉलकैप कंपनी Quadrant Future Tek में ताजा निवेश किया है. 25 अप्रैल के कारोबार में इसमें गिरावट देखी गई थी. यह कंपनी ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम्स जैसे सॉल्यूशन देती है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

इन दो कंपनियों के जरिए निवेश

आशीष कचोलिया ने अपनी दो निवेश कंपनियों के जरिए क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड में निवेश किया है-

इस तरह दोनों निवेशों को मिलाकर उनकी कुल हिस्सेदारी कंपनी में 3.46 फीसदी हो गई है. जिससे इसके शेयरों में तेजी की उम्मीद किया जा सकता है.

Quadrant Future Tek के शेयरों का हाल और मार्केट कैप

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 1,986 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर फिलहाल 496 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके 52 हफ्ते के हाई 744 रुपये से करीब 33.3 फीसदी नीचे है. हालांकि, कंपनी ने बीते एक साल में 11.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर में 362 रुपये का लो और 744 रुपये का हाई बनाया था.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- मात्र 5 साल में 11 से 1,181 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख रुपये को बनाया 72 लाख; निवेशक हुए मालामाल

कंपनी का परिचय

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो विशेष रूप से रेलवे सेक्टर के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग का मैन्युफैक्चरिंग करती है.

आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक

कंपनी ने 14 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर था. इसकी लिस्टिंग 370 रुपये के भाव पर हुई थी, यानी निवेशकों को 29 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला था.

वित्तीय प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.