डबल मुनाफे का मौका! ₹600 का शेयर बनेगा ₹1100+, लगातार बांट रही डिविडेंड, भारी छूट पर मिल रहा स्टॉक
कुल मिलाकर, रूस से मिल रहे डिस्काउंटेड क्रूड, चीन की रिफाइनरी क्षमता में कटौती और आने वाले कैपेसिटी एक्सपैंशन को देखते हुए चेन्नई पेट्रो निवेशकों के लिए एक मजबूत दांव साबित हो सकता है. Yes Securities का मानना है कि चेन्नई पेट्रो के लिए मौजूदा स्तर आकर्षक हैं. उनका टारगेट प्राइस 1,100 रुपये है और रेटिंग BUY की दी गई है.
Chennai Petroleum Corporation Share Price: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से चेन्नई पेट्रो (Chennai Petroleum Corporation Ltd – CPCL) का शेयर निवेशकों के रडार पर बना हुआ है. युद्ध शुरू होने के समय यह शेयर 94–100 रुपये की रेंज में था. जुलाई 2024 में इसने जोरदार रैली दिखाते हुए 1,275 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ. हालांकि फिलहाल यह अपने ऑल टाइम हाई से करीब 50 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. इसके अलावा कंपनी अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड बाटती रही है. हालांकि अभी इसमें कुछ ऐसे ट्रिगर हैं जिससे शेयर दूर तक भाग सकता है.
मुख्य ट्रिगर्स
रूस से सस्ते तेल की सप्लाई
रूस भारतीय कंपनियों को ज्यादा डिस्काउंट पर क्रूड सप्लाई कर रहा है. पहले जहां डिस्काउंट $1.50/बैरल तक मिल रहा था, वहीं अब यह बढ़कर $2–3/बैरल तक पहुंच गया है. इससे CPCL जैसी रिफाइनिंग कंपनियों को सीधा फायदा होगा.
चीन में रिफाइनरी शटडाउन का असर
चीन अपनी पुरानी रिफाइनरियों को बंद कर रहा है. मौजूदा क्षमता 21 mb/day है, जो घटकर 19 mb/day रह जाएगी. इससे एशियाई रिफाइनिंग मार्जिन पर दबाव कम होगा और भारतीय कंपनियों को लाभ मिलेगा.
GRMs में मजबूती
Q2 में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) $7.30–7.50/बैरल रहने का अनुमान है, जबकि औसत सिंगापुर GRM इस समय सिर्फ $4.10/बैरल पर है. बेहतर मार्जिन से Q3 के नतीजे भी शानदार रहने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी स्टॉक्स: डिविडेंड की बरसात! इन 3 शेयरों में ₹65 तक कमाई का मौका
EPS पर असर
अनुमान है कि हर $1/bbl GRM की बढ़ोतरी पर कंपनी का EPS लगभग 38 रुपये बढ़ सकता है.
Capacity Expansion
कंपनी अगले 2–3 साल में 9 mtpa की नई रिफाइनरी शुरू करेगी. मौजूदा क्षमता 10.50 mtpa है, यानी प्रोडक्शन क्षमता में बड़ा इजाफा होने वाला है.
वित्तीय स्थिति
- FY25 में कंपनी का EPS 14.38 रुपये रहा.
- FY26–27 में अनुमानित बुक वैल्यू 617–688 रुपये के बीच रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस की राय
Yes Securities का मानना है कि चेन्नई पेट्रो के लिए मौजूदा स्तर आकर्षक हैं. उनका टारगेट प्राइस 1,100 रुपये है और रेटिंग BUY की दी गई है.
इसे भी पढ़ें- सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना
Chennai Petro के शेयरों का हालॉ
- 26 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 649.90 रुपये था.
- बीते एक हफ्ते में इसने 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है.
- एक साल में शेयर 36 फीसदी टूट चुका है.
- हालाकि, 5 साल में 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने दिया लगातार डिविडेंड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.