EP216 कंपनीनामा: Axis Bank, Vodafone, NTPC, Adani, Jio, GAIL, ONGC, Hind Zinc, Hind Copper में बड़ी हलचल

EP216 कंपनीनामा में शेयर बाजार और कॉरपोरेट जगत से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों की अहम हलचल पर विस्तार से चर्चा की गई है. इस एपिसोड में बैंकिंग, टेलीकॉम, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, मेटल और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर्स से जुड़ी ताजा खबरें निवेशकों के लिए खास रहीं. खासतौर पर Axis Bank को लेकर चर्चा रही कि उसने Kotak Mahindra Bank को पछाड़ते हुए किस तरह नया मुकाम हासिल किया है और इसके पीछे किन बिजनेस फैक्टर्स ने भूमिका निभाई. टेलीकॉम सेक्टर में Vodafone Idea के शेयरों में आई तेज उछाल के कारणों पर भी फोकस किया गया, वहीं एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े NTPC, Adani Group, GAIL और ONGC से जुड़े अपडेट्स भी शामिल रहे.

इसके अलावा Jio Financial Services की नई स्ट्रैटेजी, PTC India के नए प्रमोटर, मेटल सेक्टर की Hindustan Zinc और Hindustan Copper से जुड़ी हलचल पर भी चर्चा की गई. लॉजिस्टिक्स सेक्टर में Shadowfax Technologies की लिस्टिंग और अन्य कंपनियों जैसे Marico, Waaree Renewables, Fino Payments Bank और Max Financial Services से जुड़ी खबरों ने इस एपिसोड को निवेशकों के लिए जानकारीपूर्ण बनाया.

Short Videos