
TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा
शेयर बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की नजर अब F&O (Futures & Options) सेगमेंट पर है. आज दोपहर 12 बजे GoalFi के डायरेक्टर वरुण एन. जोशी और Choice Broking के VP (Technical & Algo) कुनाल पारार बताएंगे कि किन शेयरों में रणनीति बनाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. खास फोकस TCS, Infosys और HCL Tech जैसे IT दिग्गजों पर रहेगा, क्योंकि TCS के तिमाही नतीजों के बाद IT सेक्टर में तेजी की नई उम्मीदें जगी हैं. इसके अलावा SBI, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank जैसे बैंकिंग स्टॉक्स और GAIL, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel, NALCO जैसे एनर्जी और मेटल शेयरों में F&O रणनीति पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम में बताया जाएगा कि नतीजों के इस सीजन में किन स्टॉक्स में “कमाई का वायदा” है और किन पर नजर रखनी चाहिए. निवेशक अपने सवाल WhatsApp नंबर 9311121874 पर भेज सकते हैं.
More Videos

TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस

TCS, Vodafone Idea, Yes Bank, Tata Group, Adani Enterprises, Vedanta और Samvardhana Motherson में जबरदस्त हलचल

IPO से लेकर Metal-IT तक, निवेशकों के लिए कहां हैं मौके?
