Lenskart, Groww, Adani, TARIL, Vodafone, HAL, Bajaj Fin, Tata Motors CV में बड़ी हलचल
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों को लेकर तेज हलचल दिखी, क्योंकि अलग-अलग सेक्टर्स की खबरों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. Adani Group को लेकर चर्चा इसलिए बढ़ी क्योंकि बाज़ार यह समझने की कोशिश कर रहा है कि ग्रुप आगे किस बड़े विस्तार की तैयारी में है. वहीं Lenskart, Groww और Pine Labs की लिस्टिंग को लेकर निवेशकों में उत्सुकता बनी रही, क्योंकि ये तीनों कंपनियां न्यू-एज बिजनेस मॉडल का प्रतिनिधित्व करती हैं और इनकी मार्केट एंट्री भविष्य के स्टार्टअप आईपीओ माहौल का संकेत देती है. Dreamfolks में 10 फीसदी की तेज रैली ने यह साफ किया कि एयरपोर्ट सर्विस सेक्टर में दमदार मांग बनी हुई है. इसी तरह TARIL में लगातार सर्किट लगने से बड़ी डील या मजबूत ऑर्डर की उम्मीदें बढ़ीं. Vodafone Idea का घाटा कम होने की खबर से शेयर में कुछ राहत दिखी, जबकि Britannia के MD और CEO के इस्तीफे ने बाजार में हल्की घबराहट पैदा की. इन सभी घटनाओं ने आज के ट्रेडिंग सेंटीमेंट को दिशा दी.