Multibagger Stock: इस शेयर ने मचाया गदर, 1 साल में दिया 4,300% मुनाफा, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट

इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कंपनी के तिमाही नतीजों में भी शानदार ग्रोथ रिपोर्ट की गई है. Elitecon का शेयर इस समय स्टॉक मार्केट का मल्टीबैगर स्टार बन गया है. एक साल में इसने 4,300 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने में 44 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.

Elitecon International Share Price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. महज एक साल में इसने निवेशकों को 4,300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 6 दिन से इसमें अपर सर्किट लग रहा है. इसका नाम Elitecon International Ltd है. हाल में इस कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे पेश किए, जिसमें कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. आइए इस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानते हैं.

Elitecon International ने पेश किए शानदार नतीजे

कंपनी के चौथी तिमाही (Q4FY25) के कंसोलिडेटेड नतीजों के मुताबिक, इसकी कुल बिक्री 232 फीसदी बढ़कर 313.16 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मुनाफा 222 फीसदी बढ़कर 42.97 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही (Q4FY24) के मुकाबले है.

अगर स्टैंडअलोन नतीजों की बात करें तो कंपनी की कुल बिक्री में 424 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 297.51 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, मुनाफा 574 फीसदी बढ़कर 32.21 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 के मुकाबले FY25 में है.

Elitecon International ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

कंपनी का कारोबार

1987 में स्थापित एलाइटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (EIL) तंबाकू और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स के बनाने और व्यापार में काम करने वाली कंपनी है. यह कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. इसके प्रोडक्ट में सिगरेट, स्मोकिंग मिक्सचर, पाउच खैनी, ज़र्दा, फ्लेवर वाली मोलेसिस तंबाकू, यम्मी फिल्टर खैनी जैसे तंबाकू बेस्ट प्रोडक्ट हैं. EIL की मौजूदगी UAE, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और UK जैसे यूरोपीय देशों में भी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न

Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक, गोल्‍ड ₹656 तो चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, गिरावट की ये है वजह

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा गिरा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में; रुपया फिर नए रिकॉर्ड लो पर