आज खुला है NSE, जानें ट्रेडिंग होगी या नहीं और क्या है टाइमिंग
NSE आज यानी 9 नंवबर 2024 को खुल रहा है. एनएसई डिजास्टर रिकवरी साइट के टेस्ट के लिए मॉक ट्रेडिंग आयोजित कर रहा है, जिसकी वजह से मार्केट दोपहर 3:15 बजे खुलेगा.

NSE आज शनिवार 9 नंवबर 2024 को खुल रहा है. आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर शनिवार को शेयर मार्केट क्यों खुल रहा है. दरअसल, एनएसई के डिजास्टर रिकवरी साइट के टेस्ट के लिए आज मार्केट 3:15 बजे खुलेगा, जिसमें NSE पर DR साइट से कैपिटल मार्केट सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी डेरिवेटिव्स के लिए ट्रेडिंग होगी.
इससे पहले भी NSE ने सोमवार 30 सितंबर से मंगलवार 1 अक्टूबर तक डिजास्टर रिकवरी साइट से लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया था. दरअसल, DRS एनएसई के लिए एक बैकअप के तौर पर काम करती है. इसे इस लिए डेवलप किया गया है कि किसी प्राकृतिक आपदा या तकनीकी खराबी की स्थिति में ट्रेडिंग प्रभावित न हो. यह अनएक्सपेक्टेड डिस्टर्बेंस और सिक्योरिटी ब्रीच जैसी इमरजेंसी स्थितियों में ट्रेडिंग को चालू रखने के लिए बनाया गया एक सिस्टम है. DRS की मॉक ट्रेडिंग से एनएसई आपनी फ्यूचर रिकवरी साइटों का भी मूल्यांकन करेगा.
सेगमेंट वाइस खुलेगा मार्केट
एनएसई आज अलग-अलग सेगमेंट के लिए अलग-अलग समय पर खुलेगा.
करेंसी डेरिवेटिव्स
NSE पर DR साइट से करेंसी डेरिवेटिव्स के लिए मॉक ट्रेडिंग दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक की जा सकेगी.
फ्यूचर एंड ऑप्शन
NSE पर DR साइट से फ्यूचर एंड ऑप्शन के लिए मॉक ट्रेडिंग दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी.
कमोडिटी डेरिवेटिव्स
NSE पर DR साइट पर मॉक ट्रेडिंग दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी.
यह भी पढ़ें – NSE, BSE पर 20 नवंबर को नहीं होगी ट्रेडिंग, इस कारण बंद रहेंगे एक्सचेंज
Latest Stories

निवेशकों के लिए गोल्डन चांस, इन 3 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर रखें नजर, 80 फीसदी तक है ऑपरेटिंग मार्जिन

कब बढ़ेगा Pi कॉइन का दाम? एक्सपर्ट ने दी जानकारी; जानें क्या कहा

Multibagger Stock: इस कंपनी ने 3 साल में 404 फीसदी का दिया रिटर्न, निवेशकों की हुई मौज
