इस शख्स ने खड़ी की 2000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली कंपनी, नेट वर्थ 750 करोड़ पार, अंबानी परिवार से रिश्ता

वीरेन मर्चेंट एक सफल भारतीय उद्यमी हैं, जो एनकोर हेल्थकेयर के CEO और वाइस-चेयरमैन हैं. उन्होंने अपनी मेहनत, स्मार्ट सोच और विविध निवेशों से अपनी संपत्ति को 750 करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंचाया है. उनकी बेटी राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की पत्नी हैं, जिससे उनकी कहानी और भी चर्चित हो गई. वीरेन ने फार्मास्यूटिकल्स से शुरू करके रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में सफलता पाई है. उनकी यात्रा मेहनत और दूरदर्शिता की मिसाल है.

2002 में वीरेन मर्चेंट ने अपनी पत्नी शैला मर्चेंट के साथ एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की. यह कंपनी दवाइयों के उत्पादन और निर्यात पर फोकस करती है. शुरुआत में छोटी कंपनी थी, लेकिन वीरेन मर्चेंट की नेतृत्व क्षमता से यह तेजी से बढ़ी. उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों पर जोर दिया, जो कंपनी की नींव बनी.
1 / 5
वीरेन के नेतृत्व में एनकोर हेल्थकेयर ने बहुत तेज तरक्की की. 2023 तक कंपनी का राजस्व 126 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. कंपनी विभिन्न थेरेप्यूटिक क्षेत्रों में जेनेरिक दवाइयां बनाती है. वीरेन की स्मार्ट रणनीतियों और टीम वर्क से कंपनी ने बाजार में मजबूत जगह बनाई. यह विकास उनकी सफलता का मुख्य आधार बना.
2 / 5
एनकोर हेल्थकेयर ने अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में अपने उत्पाद निर्यात किए. वैश्विक बाजार में पहुंचने से कंपनी की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी हुई. वीरेन ने अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाया और नए बाजारों में प्रवेश किया. इस वैश्विक विस्तार ने उनकी कंपनी को मजबूत बनाया और व्यक्तिगत संपत्ति में भी इजाफा किया.
3 / 5
startuporiginals के अनुसार, आज एनकोर हेल्थकेयर की वैल्यूएशन लगभग 2000 करोड़ रुपये है. वीरेन मर्चेंट कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 750 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. यह उपलब्धि उनकी मेहनत और सही फैसलों का नतीजा है. कंपनी की सफलता ने उन्हें उद्योग में सम्मान दिलाया.
4 / 5
फार्मास्यूटिकल्स के अलावा वीरेन ने कई क्षेत्रों में निवेश किया. वे एनकोर बिजनेस सेंटर, एनकोर नेचुरल पॉलिमर्स, जेडवाईजी फार्मा, साई दर्शन बिजनेस सेंटर्स और एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियों के डायरेक्टर हैं. रियल एस्टेट में भी निवेश किया, जो समय के साथ बढ़ता गया. ये विविध निवेश उनकी संपत्ति बढ़ाने में मददगार साबित हुए.
5 / 5

More Photos

इस बिजनेस टाइकून का अमेरिका ने रिजेक्ट किया था H-1B वीजा, बना डाला Snapdeal, कौन हैं शार्क टैंक के जज कुणाल बहल

कभी घर गिरवी रखकर लिया था लोन, खड़ी की 2955 करोड़ की कंपनी, जानिए कौन हैं शार्क टैंक के नए जज मोहित यादव

दिवालिया होने के बाद भी नहीं मानी हार, कंपनी को बनाया यूनिकॉर्न, जानें शार्क टैंक के जज अमित जैन की कितनी है नेट वर्थ

Shark Tank के नए सीजन में एक और शार्क की एंट्री, कहलाते हैं Entrepreneur गुरु, 1-2 नहीं 50 देश के बच्चे ले रहे ट्रेनिंग

आसमान की रानी बनी ये लड़की, कैंसर को हराकर खड़ी की ₹420 करोड़ की नेटवर्थ, प्राइवेट जेट्स की है मालकिन

दिल्ली के इस साधारण से लड़के ने बनाया BharatPe, नेटवर्थ ₹939 करोड़ पार, जीते हैं लग्जरी लाइफ